हेलो दोस्तो मैं संतोष आगरी स्वागत करता हूं आपका मेरे इस blogspot पर दोस्तो आज आप हमारे ब्लॉग पर एलोवेरा से जुड़े महवपूर्ण बाते जानेंगे ।।
एलोवेरा के जहर को साफ करें
जी हाँ दोस्तो कई लोगो को ये पता नही होता कि एलोवेरा कि पत्तियो में जहर होता है , अब कई लोग ये सोचेंगे कि क्या सच मे एलोवेरा के पत्तियो में जहर होता है । जी हाँ इसमे जहर होता है, जब आप एलोवेरा को प्रयोग के लिए काटते है तो काटने के पश्चात उसमे से पीले रंग का पदार्थ निकलता है , वही पदार्थ ही जहर की तरह काम करता है इसलिए काफी सारे लोग एलोवेरा को बिना धोये ही अपने प्रयोग में इस्तेमाल कर लेते है ऐसा बिल्कुल भी नही करना चाहिए , इसी कारणवश ही लोगो के मुह में छाले पड़ जाते हैं, और लोगो को लगता है कि एलोवेरा का कोई असर नही हो रहा है ।।
जहर कैसे निकाले
तो दोस्तो सबसे पहले आपको एलोवेरा को तोड़ने या काटने के बाद सीधे ही उसको धोना नही है बल्कि सबसे पहले उसे आधे घंटे या 40 मिनट के लिए किसी ऐसी जगह पर रखना है जहाँ उसका जहर आसानी से बहता हुआ निकल जाए ।। आप उस एलोवेरा की किसी थाली या किस छोटी ढलान वाली जगह पर रख सकते है जिससे उसका जहर बह कर निकल जाए।।
इस्तेमाल कैसे करे
तो दोस्तो एलोवेरा के पूरी तरह जहर निकल जाने के बाद आप उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिए और टुकड़े करने के बाद भी उन सभी टुकड़ो को भी पानी से भरे किसी थाली या किसी बर्तन में पूरा डुबोकर रख लीजिए जिससे कि उनमें बचा थोड़ा बहोत जहर भी उसमे से निकल जाए जब बर्तन में भरे पानी का रंग भी हल्का पीला हो जाये तब आप उन सभी टुकड़ो को निकाल लीजिए और किसी बर्तन में रख लीजिए, आप एलोवेरा के एक पूरे पत्ते का प्रयोग पूरे हफ्ते भर में उसके टुकड़े कर के कर सकते है ।। जिससे पूरा एलोवेरा आपके प्रयोग में आसानी से आजायेगा ।। आप इन टुकड़ो की अपने रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) में रख सकते है जिससे कि इनमें खराबी ना हो ।।
एलोवेरा का खाने में प्रयोग
एलोवेरा को आप सुबह सुबह उसके अंदर के मुलायम हिस्से को खा सकते हैं । इसे खाने के ये फायदे होते है कि एक तो इससे हमारा पाचन तंत्र मजबूत रहता है और दूसरा ये काफी सारे बीमारियों को भी दूर करता है ।।
त्वचा पर इसका इस्तेमाल
दोस्तो आप इसका इस्तेमाल त्वचा पर कर सकते है जिससे कि आपकी त्वचा काफी मुलायम रहती है , और इसका प्रयोग आप अपने मुह के दाग धब्बो पर भी कर सकते है ये मुह के दाग धब्बो को भी साफ आसानी से कर देता है।।
इस प्रकार करे त्वचा पर इस्तेमाल
आप इसे रात को सोने वक़्त अपने पर गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने मुह पर प्रयोग कर सकते है । गुलाबजल के साथ प्रयोग करके ये फायदा होता है कि एक तो गुलाब जल त्वचा को मूलायम करने में सहायक होता है और एलोवेरा में पाए जाने वाला पदार्थ गुलाबजल के साथ आसानी से मिल जाता है और एक लाभदायक पदार्थ बन जाता है ।
यदि आप इन दोनों को एक हफ्ते तक लगातार प्रयोग करते है तो आपकी त्वचा काफी बेहतर बन जाती है ।।
धन्यवाद
Tags:
Health
Kha jhr hota hai
ReplyDelete