Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाये ? , WhatsApp account ko secure kaise kare ? | Aagri tips and tricks

     
Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाएं , Whatsapp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye -
 

 
So  दोस्तो आज के इस Hightech समय मे कुछ भी नामुमकिन नही , कुछ भी imposible नही है क्योंकि आज के समय मे आमतौर पर techincal knowledge लगभग लगभग सभी लोगो के पास होती है , और जब से हमारे बीच Mobile , computer , laptop etc... जैसी Technology  आगयी है तब से तो हमारे काम और भी आसानी से होने लगे है ,
Dosto आज के समय में hacking जैसी ग़ैरकानूनी चीज़े हमारे साथ हो रही है , Hacking से हैकर आपके डेटा या आपकी बैंक information को भी चुरा सकता है जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है ,

Whatsapp को Hacking से कैसे सुरक्षित रखे ?

दोस्तो आप अपने व्हाट्सएप्प में दिए गए Two Step Verification का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सएप्प को सुरक्षित रख सकते है , Two step verifaction का इस्तेमाल ऐसे करे -
● First off all आपको अपने Whatsapp के Acoount में जाना है -
                         


 ● Account  में जाने के बाद आपको Two step verifaction पर क्लिक करना है -


 ● उसके बाद आपको Enable option पर क्लिक कर देना है और आगे बढ़ना है -


 ● Enter करने के बाद आपके new पेज पर 6 अंको          का पिन कोड डालना है जिससे कि आपका                         व्हाट्सएप्प एकाउंट हैक न हो -
                     
            

● उसके बाद आपको फिर दोबारा पिन डालकर अपना पिन confirm कर लेना है, और next बटन पर क्लिक कर देना है -


 ● जैसे ही आप next पेज पर आएंगे तो वहां पर वो आपसे Email id मांगेगा अगर आप अपनी email id देना चाहते है तो दे सकते है , अगर आप नही देना चाहते और आगे बढ़ना चाहते है तो Skip करके आप आगे बढ़ सकते है -


● at last आपका पिन आपके whatsapp account पर लग जाता है और आपकी privacy बढ़ जाती है -

दोस्तो इस Privacy को लगाकर यदि आपका व्हाट्सएप्प किसी ने Hack कर दिया हो तो वह आपका व्हाट्सएप्प एकाउंट on नही कर पायेगा क्योंकि उसमें आपका privacy पिन लगा होता है ।।
तो दोस्तो अगर आप चाहते है कि आपके family या आपके friendzone में किसी का भी whatsapp Hack न हो तो आप उसे इस Post को share कीजिये जिससे उसका Whatsapp भी हैक होने से बच जाए ।
 और अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमे आप follow कर सकते है ।
  ।। धन्यवाद ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post