Covid-19: दुनियाभर में महामारी फैलाकर खुद जश्न मना रहा चीन, हो रहीं पार्टियां

 Covid-19: दुनियाभर में महामारी फैलाकर खुद जश्न मना रहा चीन, हो रहीं पार्टियां

उत्तराखंड समाचार ,बीजिंग Updated Thu, 27 Aug 2020 04:33 PM IST

Coronavirus


वैश्विक महामारी coronavirus से निपटने के लिए दुनिया भर के देशों में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। लेकिन इस जानलेवा वायरस की उत्पत्ति का केंद्र रहा चीन खुद इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। कोरोनावायरस फैलने के करीब आठ महीने बाद वुहान समेत कई शहरों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम किनारे रखकर जश्न मना रहे हैं और पार्टियां करने लगे हैं।

चोंगली के कॉन्सर्ट में उड़ी डिस्टेंसिंग की धज्जियां

चीन की राजधानी बीजिंग से लगे हेबेई प्रांत की आबादी करीब 7.5 करोड़ है। पिछले सप्ताह यहां के चोंगली में एक म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन हुआ था। इसमें करीब चार हजार लोग शामिल हुए थे। स्थानीय लोग बताते हैं कि लंबे समय बाद लोगों को घरों से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है। ऐसे में लोग कोरोना को भूलकर पार्टियों और फेस्टिवल का आनंद उठा रहे हैं।

क्विंगदाओ के फेस्टिवल में  तीन हजार लोग पहुंचे

पूर्वी चीन के शैडोंग प्रांत के क्विंगदाओ शहर की आबादी 91 लाख है। पिछले सप्ताह यहां बीयर फेस्टिवल मनाया गया था। इसमें तीन हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। फेस्टिवल में पहुंचे 95 फीसदी लोगों ने मास्क नहीं पहने थे और न ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। आयोजकों ने बताया कि फेस्टिवल में शामिल होने के लिए मास्क को जरूरी रखा ही नहीं गया था। 

वुहान के नाइट क्लब और पब में चल रही पार्टियां

1.11 करोड़ लोगों की आबादी वाला वुहान चीन का वही शहर है, जहां से यह जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में फैला। हाल ही में वुहान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें लोग नाइट क्लब, पब और पूल पार्टियों में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। इनमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने न तो मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post