Coronavirus in uttarakhand: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 728 संक्रमित, नौ की मौत
न्यूज डेस्क, देहरादून Updated Thu, 27 Aug
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर आज तक के सबसे ज्यादा 728 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 17277 पहुंच गई है।
शुक्रवार को सेल्फ क्वारंटीन से बाहर आ सकते हैं सीएम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को सेल्फ क्वारंटीन से बाहर आ सकते हैं। क्वारंटीन में जाने से पहले उनकी एक रिपोर्ट निगेटिव आई है। क्वारंटीन से बाहर आने से पहले भी उन्होंने टेस्ट कराया है। इस रिपोर्ट के भी निगेटिव आने की पूरी संभावना है।
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शासकीय कामकाज में जुट जाएंगे। हालांकि शुक्रवार को उनका कोई कार्यक्रम या बैठक नहीं हैं, लेकिन वे आवास पर रहकर और कुछ समय सचिवालय जाकर भी लंबित फाइलों का निपटारा कर सकते हैं।
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास में तैनात स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया गया था। उनके स्टाफ के एक चालक और एक सुरक्षा अधिकारी के टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। एहितयात के तौर पर मुख्यमंत्री व अन्य स्टाफ तीन दिन के सेल्फ क्वारंटीन हो गए। इसी दिन एहतियात के तौर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भी अपने समस्त स्टॉफ का कोविड टेस्ट कराया। उनकी व स्टाफ के सभी सदस्यों के टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।