उत्तराखंड में मंगलवार को हुई दो कोरोना मरीजों की मौत, 411मामले मिले संक्रमित

Coronavirus in Uttarakhand : मंगलवार को हुई दो कोरोना मरीजों की मौत, 411 संक्रमित मामले मिले
uttarakhand news-corona,
कोरोना वायरस सैंपल फ़ोटो

प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को दो संक्रमितों की मौत और 411 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3787 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 10432 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 6746 सैंपल नेगेटिव पाए गए। वहीं, हरिद्वार जिले में 143 कोरोना मरीज मिले हैं।
इनमें 36 संक्रमित संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। 107 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। देहरादून जिले में 82 संक्रमितों में 58 संपर्क, 24 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
नैनीताल जिले में 49 संक्रमितों में 35 संपर्क, पांच फ्लू क्लीनिक, नौ की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। टिहरी जिले में 39 संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा जिले में 36 संक्रमितों में 12 संपर्क और 24 कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

ऊधमसिंह नगर जिले में 32 संक्रमितों में छह मरीज संपर्क, तीन फ्लू क्लीनिक, 23 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उत्तरकाशी जिले में 10, पौड़ी में नौ, चंपावत में आठ, रुद्रप्रयाग जिले में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।

मंगलवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 136 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6470 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

आज मिले संक्रमित मामले

  1. हरिद्वार-143
  2. देहरादून-82
  3. नैनीताल-49
  4. टिहरी-39
  5. अल्मोड़ा-36
  6. ऊधमसिंह नगर-32
  7. उत्तरकाशी-10
  8. पौड़ी-09
  9. चंपावत-08
  10. रुद्रप्रयाग-03


मास्क न पहनने पर 331 के चालान
डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि
मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 331 लोगों के चालान काटे गए। वहीं, 371 प्रवासी फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जबकि, 210 लोग फ्लाइट से दूसरे राज्यों के लिए रवाना हुए।
मनरेगा के जरिये 27834 श्रमिकों को रोजगार दिया गया। आरबीएसके सीएससी के डॉ. अनिल पाल को कोरोना वारियर्स चुना गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 711 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा दूसरे राज्यों से पहुंचे 501 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वारंटीन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post