उत्तराखंड में मिले एक ही दिन 592 नए कोरोना संक्रमित मामले, हुआ विस्फोट इतने लोगो की हुई मौत...

 Corona in Uttarakhand: सोमवार को 592 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक ही दिन में हुई 12 मरीजों की मौत

देहरादून Updated Tue, 01 Sep 2020 12:34 AM

uttarakhand news corona uttarakhand news in hindi today
फ़ाइल फ़ोटो- कोरोना वायरस



सार

●  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव


●  आयुर्वेद विवि में एक प्रोफेसर कोरोना संक्रमित मिले 


विस्तार

उत्तराखंड में जांच बढ़ने के साथ ही नए संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 592 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, सक्रमित मरीजों की मृत्यु दर में रिकॉर्ड बना है। पांच महीने में पहली बार एक ही दिन में 12 मरीजों की मौत हुई है। आज 604 मरीजों को ठीक होने पर घर भेजा गया है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार पार करने वाला है। 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 10109 सैंपल निगेटिव मिले हैं। वहीं, 592 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए संक्रमित मामलों से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 149 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 138, नैनीताल में 99, ऊधमसिंह नगर में 58, टिहरी में 52, उत्तरकाशी में 41 लोग जांच में संक्रमित मिले। पौड़ी और चंपावत जिले में 13-13, अल्मोड़ा में 10, रुद्रप्रयाग में 07, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 06-06 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।


यह भी बता दें कि आज सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 07, एम्स ऋषिकेश में 04, दून मेडिकल कॉलेज में 01 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 269 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों में से 13608 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 5887 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। 



भाजपा प्रेदश प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बाद अब पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें राजधानी के एक होटल में क्वारंटीन में रखा गया है। कैंथोला ने कोविड रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया है। उधर, भगत के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में गए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य स्टॉफ का सोमवार को कोरोना टेस्ट हुआ। जांच रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।

कोरोना की चपेट में आई भाजपा प्रवक्ता कैंथोला भी 24 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष भगत के यमुना कालोनी आवास पर आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे। उसके बाद वह अगले दिन दोबारा भगत से मिले। उस दिन प्रदेश अध्यक्ष का स्वास्थ्य नासाज था। कैंथोला के मुताबिक, सोमवार सुबह उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ। एहतियात के तौर पर उन्होंने कोविड रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। उधर, कैंथोला के पॉजिटिव होने के बाद भाजपा के अन्य नेताओं में भी चिंता व्याप्त है।



रिपोर्ट निगेटिव आई तो आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई तो वे आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे। स्पीकर, उनकी पत्नी, बेटे व पूरे स्टाफ समेत कुल 11 लोगों का सोमवार को कोविड टेस्ट हुआ। उनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।


आयुर्वेद विवि में एक प्रोफेसर कोरोना संक्रमित मिले 

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद विवि ने सभी संपर्क में आए शिक्षकों व कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, एनएसयूआई ने तीन सितंबर से परीक्षाएं कराने पर विरोध शुरू कर दिया है।

आयुर्वेद विवि के परिसर निदेशक की ओर से सोमवार को पत्र जारी किया गया। इसमें बताया गया है एक असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संपर्क में आने वालों को होम आईसोलेशन और लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए। उधर, विवि की परीक्षाएं तीन सितंबर से प्रस्तावित हैं। एनएसयूआई ने इन पर फिर विरोध शुरू कर दिया है। 

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कहा कि विवि जानबूझकर छात्रों की जान मुसीबत में डाल रहा है। विवि के ऋषिकुल परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसर का कोरोना पॉजिटिव आना इस खतरे को समझने के लिए काफी है। उन्होंने मांग की है कि तत्काल परीक्षाएं स्थगित की जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post