अनलॉक-4 में और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,पिछले पांच दिनों में मिले 4200 मरीज- उत्तराखंड समाचार

 Corona in Uttarakhand: अनलॉक-4 में और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,पिछले पांच दिनों में मिले 4200 मरीज

उत्तराखंड समाचार 11 SEP 2020 11:30 AM

uttarakhand news live tv uttarakhand news dehradun uttarakhand news almoraa  etv uttarakhand news
कोरोना जांच


सार

देहरादून में पांच दिन से रोजाना मिल रहे दो सौ से ज्यादा मरीज


विस्तार


उत्तराखंड के चार मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले पांच दिनों में प्रदेश में 4200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 1250 मरीज देहरादून जिले के हैं। देहरादून जिले में रोजाना 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।



एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होने के बाद प्रदेश में कोरोना और तेजी से फैल रहा है। चार मैदानी जिलों में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। बीते पांच दिनों में प्रदेश में 4209 संक्रमित मरीज मिले हैं।


इसमें टोटल 3010 मरीज देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में मिले हैं। देहरादून जिले में कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर हो रही है। पांच दिन में अकेले देहरादून में ही 1250 मरीज मिल चुके हैं।


तेजी से संक्रमित मामले बढ़ने से पहली बार प्रदेश में संक्रमण दर 6.02 प्रतिशत पहुंच गई है। नैनीताल जिले में संक्रमण दर सबसे अधिक 9.52 प्रतिशत और देहरादून में 8.26 प्रतिशत है। जबकि पिथौरागढ़ जिले में सबसे कम 2.18 प्रतिशत संक्रमण दर है। 


बीते पांच दिन में मैदानी जिलों में संक्रमण की स्थिति


जिला               संक्रमित 

देहरादून            1250

ऊधमसिंह नगर   756

हरिद्वार               557

नैनीताल             447


Post a Comment

Previous Post Next Post