Corona in Uttarakhand: अनलॉक-4 में और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,पिछले पांच दिनों में मिले 4200 मरीज
उत्तराखंड समाचार 11 SEP 2020 11:30 AM
कोरोना जांच |
सार
देहरादून में पांच दिन से रोजाना मिल रहे दो सौ से ज्यादा मरीज
विस्तार
उत्तराखंड के चार मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले पांच दिनों में प्रदेश में 4200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 1250 मरीज देहरादून जिले के हैं। देहरादून जिले में रोजाना 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होने के बाद प्रदेश में कोरोना और तेजी से फैल रहा है। चार मैदानी जिलों में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। बीते पांच दिनों में प्रदेश में 4209 संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसमें टोटल 3010 मरीज देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में मिले हैं। देहरादून जिले में कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर हो रही है। पांच दिन में अकेले देहरादून में ही 1250 मरीज मिल चुके हैं।
तेजी से संक्रमित मामले बढ़ने से पहली बार प्रदेश में संक्रमण दर 6.02 प्रतिशत पहुंच गई है। नैनीताल जिले में संक्रमण दर सबसे अधिक 9.52 प्रतिशत और देहरादून में 8.26 प्रतिशत है। जबकि पिथौरागढ़ जिले में सबसे कम 2.18 प्रतिशत संक्रमण दर है।
बीते पांच दिन में मैदानी जिलों में संक्रमण की स्थिति
जिला संक्रमित
देहरादून 1250
ऊधमसिंह नगर 756
हरिद्वार 557
नैनीताल 447