LPG Prices Hike:रसोई गैस के दामो में फिर हुआ इजाफा, अब देने होंगे और पैसे

 LPG Prices Hike:रसोई गैस के दामो में फिर हुआ इजाफा, अब देने होंगे और पैसे,जानिए अपने शहर का भाव

त्तराखंड◆समाचार

जहाँ महंगाई घटने के नाम नही ले रही है वही पर आज फिर से LPG गैस के प्रति सिलेंडर मूल्य में भी इजाफा होने से आम जनता के लिए महंगाई के तौर पर एक परेशानी और खड़ी कर दी है।

LPG prices hiked - रसोई गैस के दामो में हुआ इजाफा


LPG Prices Hike: महंगाई की मार से परेशान आम आदमी को राहत कहीं से भी मिलती नजर नहीं आ रही है. बुधवार को एक बार फिर से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Prices Hike) के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. नई दरें आज से ही लागू हो गई है. यानी आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये ज्यादा भुगतान करना होगा. दिल्ली में दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है.

मई में दो बार बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम: इससे पहले मई महीने में भी रसोई गैस के दाम में इजाफा कर आम आदमी की जेब पर झटका दिया था. घरेलू सिलेंडर के दाम मई महीने में पहली बार 7 तारीख को 50 रुपये बढ़ाये गये थे. इसके बाद 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई थी. नहीं, 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता किया गया था. हालांकि 19 मई को इसके दाम में 8 रुपये का इजाफा किया गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post