What Is Sponsorship ?
1:- ■●SPONSORSHIP क्या होता है ?
हेलो दोस्तो आज हम आपसे sponsorship के बारे में बात करेंगे , तो दोस्तो Sponsorship से कितने पैसे कमाए जाते है ये तो काफी लोगो को पता होगा , और कई लोगो को ना भी पता होगा तो दोस्तो जो लोग इस बात से अनजान है कि Sponsorship से कैसे और कितने पैसे कमाए जाते है , ये जानने से पहले आपको Sponsorship क्या होता है , ये जानना बेहद ही ज्यादा जरूरी है , तो चलिए जानते है Sponshorship होता क्या है ?
sponsorship kaise le |
तो दोस्तो आज के समय आप Youtube और अन्य सोशल मीडिया ऐप्प पर देखते होंगे कि काफी सारे लोग किसी Product के बारे में बताते है , या फ़ोन , व अन्य चीजो के बारे में बताते है , वह किसी Ad.. के माध्यम से या किसी image के माध्यम से आपको दिखाते है और उसे खरीदने के लिए recommend करते है , तो दोस्तो जिस चीज़ को वह आपको Ad.. या image के माध्यम से दिखाते है , उन्हें वही चीज़े किसी compony के द्वारा दिखाने के लिए या उसकी marketing के लिए दी होती है , जिससे कि वे लोग उस product को अपने किस Youtube Channel , या image पर दिखा के आपको खरीदने के लिए बताते है , और उस प्रोडक्ट के बारे में बताने से पहले ये कहते है कि आज उन्हें उस कंपनी या उस app ने sponshor किया है , उन्हें इन Product को उनके द्वारा किसी माध्यम से दिखाने पर Company उन्हें पैसे देती है जिससे वे एक अच्छी Earning Sponshorship से कर लेते है ,
।। इसे भी पड़े।।
Godaddy से Domain Name कैसे खरीद
2:-■● Sponsorship कैसे मिलता है ?
तो दोस्तो जैसे कि अगर आप का कोई Youtube Channel , Instagram या Facebook जैसे apps पर account है और आपके अच्छे खासे Youtube पर ( Subscribers ) , या Instagram पर अच्छे खासे ( Followers ) है तो आपको खुद Company Sponshorship के लिए आपसे contact करती है , आपको बस अपने account पर कुछ सुधार करने की आवश्यकता होती है , आपको अपने profile में अपने बारे में लिखना होता है और आपकी एक email Id देनी होती है जिससे कि कंपनी को आपसे contact करने में आसानी हो जाती है ,
जानिए iPhone इतने महंगे क्यों होते है
3:-■●Sponsorship से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
Sponshorship से पैसे कमाना बेहत आसान है , इससे पैसे कमाने के लिए आपको बस कंपनी द्वारा instruction को फॉलो करना होता है अर्थात आपको बस उस प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना होता है जो कि आपको कंपनी देती है , आप जब उस product को लोगो तक Share कर देते है तो कंपनी आपको पैसे दे देती है ,
Website या Blog के लिए Privacy policy कैसे बनाये
4:- ■● Sponsorship लेते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए !
2- और दूसरी चीज आपको ये ध्यान रखना है कि आपको पहले वो image अपने प्रोफाइल पे डालनी नही है पहले आपको कंपनी से पैसा ले लेना है उसके बाद ही आपको उस प्रोडक्ट के बारे में अपने account पर बताना है , आपको ऐसा इसलिए करना है क्योंकि कई बार बहुत सारी कंपनिया आपके साथ Froud भी कर सकती है वे आपसे तो अपने product के बारे में अपने account में information तो डलवा देती है पर बाद में पैसा नही देती है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नही करना है ,
अपनी Website या Blog के लिए Disclaimer page कैसे बनाये
आपको ऊपर की दो बातो का महत्वपूर्ण ध्यान रखना है जिससे आपको कोई प्रॉब्लम ना हो ।।
।। धन्यवाद 🙏🙏 ।।
Tags:
Technical