भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कोसी नदी में गिरा बोलेरो वाहन, तीन की मौत

नैनीताल : भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कोसी नदी में गिरा बोलेरो वाहन, तीन की मौत

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब सवा दस बजे हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बोलेरो जीप कोसी नदी की ओर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
uttarakhand news live today,uttarakhand news almora
फ़ाइल फ़ोटो
शुक्रवार रात बागेश्वर की ओर जा रहा बोलेरो वाहन सुयालबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे कोसी नदी में समा गया। वाहन में तीन लोग सवार थे।
क्वारब पुलिस चौकी के एसआई दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि चालक मोहन सिंह नगरकोटी (45) पुत्र उत्तम सिंह निवासी कांडा बागेश्वर और धीरेन्द्र नगरकोटी (38) पुत्र राजेन्द्र नगरकोटी की डूबने से मौत हो गई।

परिचित के दाह संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तीनों

प्रकाश सिंह नगरकोटी (50) लापता थे। जिनका शव शनिवार की सुबह नदी से करीब 50 मीटर दूर बरामद कर लिया गया।

तीनों लोग रानीबाग में एक परिचित के दाह संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। शनिवार की सुबह पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।

इस दौरान नायब तहसीलदार शुभांगनी, पट्टी पटवारी गौरव रावत, क्वारब चौकी प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट, जीवन नाथ गोस्वामी, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, एसडीआरएफ के एसआई राम सिंह, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, दीप चंद्र सती, रोहित कांडपाल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post