भारतीय सेना CDS और CAPF में होगी बंपर भर्तियां
Updated Sat, 29 Aug 2020 01:50 PM
फ़ाइल फ़ोटो |
भारतीय सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। इससे जुड़ना हर भारतीय के लिए गर्व की बात होती है। भारतीय सेना में नौकरी से समाज में मान सम्मान तो बढ़ता ही है, साथ ही अच्छा वेतन व ढेरों अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं। आज हम बात करेंगे सीडीएस व सीएपीएफ की भर्ती की। सीडीएस 2 व सीएपीएफ की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
CAPF के आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 है। तो वहीं इसकी परीक्षा दिसम्बर 2020 में होनी तय हुई है। इस वर्ष CAPF के 209 पदों पर भर्ती के लिए आधिसूचना जारी की गई है। इसके अंतर्गत-
- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 78 पद।
- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 13 पद।
- सेंट्रल इंडस्ट्रिएल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के 69 पद।
- इंडो-तिबतिएन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के 27 पद।
- सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 22 पदों पर भर्ती की जाएगी।
तो वहीं सीडीएस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त थी जिसकी लिखित परीक्षा नवंबर 2020 में होनी तय हुई है। इस वर्ष सीडीएस के कुल 424 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।