Corona in Uttarakhand: 505 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत, मरीजों की संख्या 59 हजार पार
कोरोना वायरस - टेस्टिंग |
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 505 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 770 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार पार कर गया है। इसमें 52632 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 5085 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 11687 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। पहली बार प्रदेश की रिकवरी दर 89 प्रतिशत हो गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 140 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49, पौड़ी में 47, चमोली में 39, हरिद्वार में 37, उत्तरकाशी में 30, पिथौरागढ़ में 26, रुदप्रयाग में 25, अल्मोड़ा में 24, टिहरी में 20, बागेश्वर व चंपावत जिले में 8-8 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में चार, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में चार, हिमालयन हॉस्पिटल में दो, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में तीन, जिला अस्पताल चमोली में एक मरीज की मौत हुई है। मरने वालों की कुल संख्या 960 हो गई है।
अन्य खबरे -
साथ में ही पैदा हुए, साथ में खेले और साथ में ही दुनियां को छोड़ गए जुड़वां भाई