उत्तराखंड : हेलमेट को रखने में दिक्कत हुई तो बना दिया फोल्डिंग हेलमेट, मिला इंस्पायर अवार्ड
Uttarakhand samachaar 26.dec.2020
Photo -PINTEREST |
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र कौशल को नई दिल्ली में इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार स्वरूप उन्हें दस हजार रुपये की धनराशि दी गई है। कौशल ने फोल्डिंग हेलमेट बनाया है, जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
कौशल के पिता शोभाराम इसी स्कूल में शिक्षण कार्य से जुड़े हुए हैं। कौशल बताते हैं कि एक बार वह पिता के साथ बाइक पर गए तो हेलमेट का साइज बड़ा होने के कारण रखने और उठाने में दिक्कत हो रही थी।
हेलमेट सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता
यहीं से फोल्डिंग हेलमेट का विचार मन में आया। यह हेलमेट पूरी तरह फोल्ड हो सकता है। यात्रा के बाद इसे आराम से फोल्ड कर रखा जा सकता है।
कौशल का दावा है कि हेलमेट सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है।
इधर, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र डिक्टिया, कमलेश पांडे, प्रदीप कुमार, धनश्याम गंगवार, भुवन चंद, राजकुमार, देवेंद्र गंगवार, रवि अरोरा के अलावा उनकी मां सावित्री देवी ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है।
नगरपालिका के चेयरमैन दर्शन कोली ने बताया कि पालिका परिवार जल्द कौशल को सम्मानित करेगा।