चमोली आपदा Live● : राहत बचाव कार्य जारी, 35 लोगों के साथ एनपीटीसी के तीन वाहन भी सुरंग में फंसे
चमोली आपदा |
खास बातें
ऋषिगंगा आपदा में अभी तक 36 शव बरामद हो चुके हैं। 168 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनने से एक बार फिर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। शासन ने वाडिया, टीएचडीसी, एनटीपीसी और आईआईआरएस को जांच करने का आदेश दिया है। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स...
लाइव अपडेट●
11:38 AM, 12-FEB-2021
आठ सदस्यीय एसडीआरएफ टीम को झील का आकलन करने के लिए भेजा
डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि संभावना है कि तपोवन क्षेत्र के पास रैणी गांव के ऊपर पानी जमा हो रहा है। कई हवाई सर्वे किए गए हैं। आज आठ सदस्यीय एसडीआरएफ टीम को स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा गया है। आकलन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
11:38 AM, 12-FEB-2021
झील का मुआयना करने भेजी गई एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि रैणी गांव के ऊपरी इलाके में झील बनने की सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। आज, हम एक छोटी सुरंग में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे, जो मौजूदा सुरंग से 12 मीटर नीचे है। वहां कुल लोगों के होने की संभावना है। लापता 204 व्यक्तियों में से 36 शव बरामद कर लिए गए हैं। 168 लोग अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
11:17 AM, 12-FEB-2021
हरीश रावत ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, चमोली आपदा को लेकर की चर्चा
आपदा मामले में शुक्रवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में मुलाकात की गई। इस दौरान जलवायु परिवर्तन से हिमालयी क्षेत्रों में आ रहे बदलाव पर चर्चा की गई।
11:03 AM, 12-FEB-2021
जलप्रलय में लापता लोगों की तलाश जारी
ऋषिगंगा जलप्रलय में लापता लोगों की तलाश जारी है। नौ सेना कमांडो, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील खंगाल रही है। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि अलकनंदा नदी में गाद काफी है। इससे खोज अभियान में दिक्कत हो रही है। झील के बैराज से मृत जानवर, कबाड़ और गाद बहाने के लिए झील से पानी छोड़ना पड़ा।
10:52 AM, 12-FEB-2021
आपदा प्रभावित नीती घाटी में बनी झील, वीडियो...
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित चमोली जिले की नीती घाटी में झील बन गई है। शासन ने वाडिया, टीएचडीसी, एनटीपीसी और आईआईआरएस को जांच करने का आदेश दिया है। वीडियो में देखें...
10:18 AM, 12-FEB-2021
आईटीबीपी का 36 सदस्यीय दल रेस्क्यू अभियान में जुटा
जलप्रलय के बाद खोज एवं राहत बचाव कार्य में अब आईटीबीपी भी शामिल हो गई है। गौचर से 36 सदस्यीय दल अलकनंदा नदी किनारे लापता लोगों की खोज में रेस्क्यू कार्य कर रहा है। बीते 7 फरवरी को ऋषिगंगा में हुई तबाही के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।
10:11 AM, 12-FEB-2021
जुवाग्वाड़ गांव के 184 पशु लापता
ऋषिगंगा की आपदा में जनहानि के साथ ही पशु हानि भी भारी मात्रा में हुई है। ग्रामीण इलाकों में पशुपालन आजीविका का बड़ा साधन है। ऐसे में जिन लोगों के पशु बह गए हैं वह लोग भी काफी परेशान हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जुवाग्वाड़ गांव के कई परिवारों की करीब 180 बकरियां और पेंग गांव के चार खच्चर लापता हैं। सात फरवरी को यह जानवर नदी किनारे चरने के लिए गए थे।