मानसून 2021 : आज उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना,

 मानसून 2021 : आज उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना,

UTTARAKHAND SAMACHAAR


उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट:


सार

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, छोटी नदियों, नालों के पास रहने वालों को किया सावधान। चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा व ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार।


विस्तार

राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा व ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार हैं। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि इन जिलों में छोटी नदियों, नालों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, देहरादून समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post