उत्तराखंड: परिवहन के कर्मचारियों को राहत, 23 करोड़ निगम के खातों में पहुंचे, आज से मिलेगा वेतन

 उत्तराखंड: परिवहन के कर्मचारियों को राहत, 23 करोड़ निगम के खातों में पहुंचे, आज से मिलेगा वेतन

Money - प्रतीकात्मक तस्वीर



सार
परिवहन निगम में कर्मचारियों को पांच माह से वेतन न मिलने का मुद्दा हाईकोर्ट से लेकर सरकार तक गर्माया हुआ है।
विस्तार
पांच माह से वेतन का इंतजार कर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारियों को एक और राहत मिली है। शासन की ओर से जारी 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में पहुंच चुके हैं। बुधवार से वेतन बंटना शुरू हो जाएगा।


दरअसल, परिवहन निगम में कर्मचारियों को पांच माह से वेतन न मिलने का मुद्दा हाईकोर्ट से लेकर सरकार तक गर्माया हुआ है। पिछले सप्ताह सरकार ने निगम को 20 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिससे जनवरी माह का वेतन बांटा गया था।


अब सरकार ने 23 करोड़ रुपये और जारी कर दिए हैं। निगम के एमडी अभिषेक रोहिला ने बताया कि 23 करोड़ रुपये निगम के खाते में आ चुके हैं। बुधवार को फरवरी माह का वेतन जारी कर दिया जाएगा। अब निगमकर्मियों का मार्च, अप्रैल, मई और जून माह का वेतन लंबित रह गया है।


कोरोना काल में मुसीबत, अब मिलने लगी राहत
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान परिवहन निगम कर्मियों को आर्थिक तौर पर बेहद संकट से गुजरना पड़ा। निगम कर्मियों को वेतन न मिलने के चलते इलाज के लिए भी काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। दूसरी लहर के शांत होने और हाईकोर्ट की सख्ती के बीच अब राहत मिलनी शुरू हो गई है। 

कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत
निगम को 23 करोड़ और जारी करने के सरकार के फैसले का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम डंगवाल ने बजट के लिए सरकार का आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post