उत्तराखंडः राज्य में जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, एक सप्ताह बढ़ाने की तैयारी, आज आएगी नई एसओपी

 उत्तराखंडः प्रदेश में जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, एक सप्ताह बढ़ाने की तैयारी, आज आएगी नई एसओपी

कर्फ़्यू इन उत्तराखंड



सार

पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ने से सरकार जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के पर्यटक स्थलों पर सीमित संख्या करने के निर्णय लेने का अधिकार दे सकती है। 


विस्तार

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकार इसे एक सप्ताह बढ़ा सकती है। सोमवार को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कोविड कर्फ्यू की एसओपी जारी की जाएगी।



पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ने से सरकार जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों के पर्यटक स्थलों पर सीमित संख्या करने के निर्णय लेने का अधिकार दे सकती है। 

सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल पर पूर्व की भांति रोक बरकरार रह सकती है। दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों व लोगों के लिए आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता पहले की तरह रह सकती है।

 

साथ ही मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों में जाने वाले लोगों के लिए कोविड जांच रिपोर्ट की शर्त यथावत रह सकती है। पर्यटक स्थलों पर बिना आरटीपीसीआर जांच के लिए किसी पर्यटक को जाने की अनुमति नहीं होगी। 


 

42 नए संक्रमित मिले, एक की मौत

बता दें कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 42 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 112 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1094 पहुंच गई है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post