उत्तराखंड में लगभग सात महीने बाद एक ही दिन में मिले कोरोना के इतने नए मामले....!

 

देहरादून : उत्तराखंड में लगभग सात महीने  बाद एक ही दिन में मिले कोरोना के इतने नए मामले....!

Uttarakhand Samachaar

MON, 14 SEP 2020

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सात महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक 630 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 24 घंटे में तीन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1425 पहुंच गई है। प्रदेश में अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अब तक प्रदेश में 347098 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 16214 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 12 जिलों में 630 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 268 संक्रमित मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, ऊधमसिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में आठ, चमोली में पांच, टिहरी व पिथौरागढ़ में चार-चार, बागेश्वर जिले में एक संक्रमित मिला है। रुद्रप्रयाग जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि चार जून 2021 को प्रदेश में एक दिन में 892 संक्रमित मिले थे। 


देहरादून और हरिद्वार जिले में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिसमें एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कालेज और हरिद्वार में एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक कुल 7423 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 128 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 331756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी पर 95.58 प्रतिशत है। जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ रहा है। एक सप्ताह के भीतर संक्रमण दर चार प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।

यह भी जानिए Read Must 👇

Post a Comment

Previous Post Next Post